Skip to main content

ताजा खबर

फरवरी 16, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma, Rizwan, MI-W vs DC-W (Photo Source: X)

1. रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टखने में दर्द की वजह से रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। बता देें, मुंबई और विदर्भ के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा।

2. हरमनप्रीत कौर ने पूरे किए 8000 टी20 रन, ऐसा करने वाली बनी दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी

हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 42 रन की तूफानी पारी खेली। इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने टी20 में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वह स्मृति मंधाना के बाद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।

3. WPL 2025, MI-W vs DC-W: रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया

जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का दूसरा मैच आज 15 फरवरी, शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI-W vs DC-W) की महिला टीमों के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ 2 विकेट से जीत हासिल कर ली है। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को अपनी पारी की आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे, जिसपर स्ट्राइक पर मौजूद अरुधंती रेड्डी ने कवर के ऊपर से शाॅट लगाकर 2 रन बटोरे और टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

4. Champions Trophy 2025 के लिए दुबई में लैंड होने के बाद रोहित शर्मा कुछ भूल गए, देखें वीडियो

अपने भूलने की यादों के लिए मशहूर भारतीय कप्तान और हिटमैन के नाम से पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि रोहित कुछ भूल गए हैं, जिसके लिए वह सपोर्ट स्टाफ से कुछ बात भी करते हुए नजर आए।

5. अगर हम भारत से हार जाते हैं और फिर भी टूर्नामेंट जीतते हैं, तो यह बड़ी उपलब्धि होगी: सलमान अली आगा

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले सलमान ने पीसीबी पाॅडकास्ट पर कहा- चैंपियंस ट्रॉफी जीतना अंतिम लक्ष्य है। बेशक, हम भारत को हराना चाहते हैं, लेकिन अगर हम उनसे हार जाते हैं और फिर भी टूर्नामेंट जीतते हैं, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। मैं वास्तव में अपनी भूमिका का आनंद ले रहा हूं। यह एक नई चुनौती है, लेकिन मैं इसे अपने खेल के साथ संतुलित करने की कोशिश कर रहा हूं।

6. ‘हम क्रिकेटर्स हैं, अभिनेता नहीं’, भारतीय क्रिकेट में ‘सुपरस्टार कल्चर’ की रविचंद्रन अश्विन ने की जमकर आलोचना

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’भारतीय क्रिकेट में चीजों को नॉर्मल होने देना बहुत ही जरूरी है। सुपरस्टारडम और सुपर सेलिब्रिटी को हमें भारतीय क्रिकेट में ज्यादा प्रोत्साहन नहीं देना चाहिए। हमें चीजों को नार्मल करने की जरूरत है, क्योंकि सभी लोग क्रिकेटर्स हैं। पहले हमें क्रिकेटर बनना चाहिए और हम कोई अभिनेता या सुपरस्टार नहीं है।’

7. PAK vs NZ: मोहम्मद रिजवान के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अहमद शहजाद को नहीं आया रास, जमकर की आलोचना

ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद अहमद शहजाद ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- पहले बल्लेबाजी करना एक हैरानी करने वाला फैसला था। क्योंकि हमने पिछले मैच में देखा था कि रात में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाती है, गेंद स्पिनरों के लिए सतह पर पकड़ नहीं पाती है। फिर भी पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बुद्धिहीन निर्णय, उन्हें कोई अंदाजा नहीं था।

8. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे युवराज-डिविलियर्स समेत ये दिग्गज

क्रिकेट जगत को अब एक और सौगात मिल चुकी है। बता दें कि हाल में ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के रूप में एक और टी20 लीग शुरू करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह, शिखर धवन, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ना सिर्फ हिस्सा लेंगे, बल्कि अपनी-अपनी टीमों के लिए मेंटर की भी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

9. श्रेयंका पाटिल महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन से हुई बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल इंजरी के चलते महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन से बाहर हो गई है। पिछले सीजन वह सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। श्रेयंका, जो पिंडली की चोट से जूझ रही हैं, समय पर ठीक नहीं हो पाईं और उन्हें गुजरात जायंट्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। टीम ने उनकी जगह ऑलराउंडर स्नेह राणा को शामिल किया है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: LSG vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

  Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)IPL 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।...

IPL 2025: LSG vs SRH, मैच-61 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

SRH vs LSG (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 19 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।...

IPL 2025, RR vs PBKS: जोफ्रा आर्चर हुए आरआर टीम से बाहर, पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI में हुई मिचेल ओवेन की एंट्री

Rajasthan Royals vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter/X)इस समय आईपीएल 2025 का शानदार मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा...

‘मैं विराट कोहली के टेस्ट संन्यास से हैरान हूं’ सौरव गांगुली ने भारतीय बल्लेबाज के फैसले को लेकर अपना पक्ष रखा

Saurav Ganguly and Virat Kohli (Image Credit- Twitter/X)भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट कोहली के इस...