
Pakistan ODI Team (Image Credit- Twitter X)
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्राॅफी का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 8 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टाॅप टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने खिताब की रक्षा करते हुए नजर आएगी। चैंपियंस ट्राॅफी के आखिरी सीजन के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, कुछ ऐसा ही प्रदर्शन पाक टीम आगामी टूर्नामेंट में करना चाहेगी। इस बार टीम की कमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी।
खैर, आज इस आर्टिकल में हम चैंपियंस ट्राॅफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ताकत (Strengths), कमजोरी (Weaknesses), अवसर (Opportunities) और खतरा (Threats) यानि कि SWOT विश्लेषण के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे हैं। तो आइए इसके बारे में जानते हैं:
Pakistan’s Squad for ICC Champions Trophy 2025
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।
चैंपियंस ट्राॅफी में 2025 पाकिस्तान की ताकत (Strengths)
आगामी चैंपियंस ट्राॅफी में पाकिस्तान की जो सबसे बड़ी ताकत है, वो है उसका वर्ल्ड क्लास पेस अटैक। पाकिस्तान टीम में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज है, जो मजबूत से मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ताश के पत्तों की तरह ढहा सकते हैं। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ की तिकड़ी बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। साथ ही ये तीनों पाकिस्तान की घरेलू परिस्थिति से भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
चैंपियंस ट्राॅफी में 2025 पाकिस्तान की कमजोरी (Weaknesses)
चैंपियंस ट्राॅफी में पाक टीम के लिए जो कमजोरी साबित हो सकती है, वो है उसकी साधारण फील्डिंग और उसका मिडिल ऑर्डर। हालांकि, पाकिस्तान की फील्डिंग में सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी अविश्वसनीय है। पाक खिलाड़ियों को अक्सर इंटरनेशनल मैचों के दौरान आसान कैच छोड़ते हुए देखा गया है।
पाकिस्तान के पास बाबर और रिजवान के अलावा मध्यक्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। उम्मीद है कि बाबर फखर जमान के साथ ओपनिंग करेंगे, लेकिन इससे मध्यक्रम कमजोर हो जाएगा। सैम अयूब की अनुपस्थिति शीर्ष क्रम को कमजोर करती है, जबकि उस्मान खान ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है। उस्मान खान, तैय्यब ताहिर और कामरान गुलाम जैसे अनुभवहीन खिलाड़ियों की मौजूदगी में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर दबाव में होगा।
चैंपियंस ट्राॅफी में 2025 पाकिस्तान के लिए अवसर (Opportunities)
पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्राॅफी में जो बात अवसर के रूप में है, वो है उसका घरेलू कंडीशन में खेलना। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी घरेलू परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। साथ ही जो टीम घरेलू मैदान पर दबदबा रखती है, उसके पास अपनी घरेलू धरती पर टीमों को हराने का अवसर होता है।
चैंपियंस ट्राॅफी में 2025 पाकिस्तान के लिए खतरा (Threats)
तेज गेंदबाजों की इंजरी: पेस अटैक पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार है, लेकिन शाहीन, नसीम और रऊफ जैसे उनके तेज गेंदबाज चोटिल होते रहते हैं। भारत जैसी अन्य टीमों को देखते हुए जिनकी ओर से जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज नहीं खेल रहे हैं, पाकिस्तान की गेंदबाजी क्रम काफी ज्यादा शानदार है। लेकिन अगर पाकिस्तानी गेंदबाज टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए, तो यह टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

