
Gautam Gambhir (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीता। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने कुछ ऐसे भी फैसले लिए जिसको देख तमाम फैंस और विशेषज्ञों ने काफी सवाल उठाए।
बल्लेबाजी क्रम में जब केएल राहुल से पहले अक्षर पटेल को भेजा गया तो तमाम लोग इसे देख दंग रह गए। हालांकि वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने फैसले को डिफेंड किया और कहा कि आज के समय के क्रिकेट में दाएं और बाएं कांबिनेशन का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस पूरी सीरीज में मेजबान ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी। तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 214 रन ही बना पाई और मेजबान ने मैच को 142 रन से अपने नाम किया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘इस तरीके से ही क्रिकेट खेला जाना चाहिए। मुझे पता है कि काफी लोग इस पर सवाल उठाएंगे लेकिन इस तरह ही मैच खेलने चाहिए। यह बल्लेबाजी क्रम की बात नहीं है इस चीज को लेकर बात होनी चाहिए कि कौनसा खिलाड़ी इंपैक्ट बना सकता है। अगर आपके बल्लेबाजी क्रम में अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो आप उन्हें जरूर मौका देना चाहेंगे। ऐसा क्यों ही टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि आपके पास टॉप 5 के बल्लेबाज बाएं हाथ के खिलाड़ी हो।
हम औसत और आंकड़ों को नहीं देखते हैं। हमारा फोकस यही रहता है कि कौनसा खिलाड़ी किस क्रम में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। अक्षर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिस भी मैच में उन्हें मौका दिया गया है उसमें उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। लोग इसको लेकर हम पर सवाल जरुर उठाएंगे लेकिन मेरा यही मानना है कि हम ऐसे ही भविष्य में भी आगे बढ़ते रहेंगे।’
इस समय हमारे नंबर 1 विकेटकीपर केएल राहुल है: गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि,’इस समय केएल राहुल हमारे नंबर 1 विकेटकीपर हैं और उन्होंने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। टीम में दोनों ही विकेटकीपर काफी अच्छे हैं लेकिन हम दो के साथ खेलने नहीं उतर सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि जब भी उन्हें मौका दिया जाएगा उसके लिए वह पूरी तरह से तैयार होंगे। फिलहाल मैं यही कहूंगा कि केएल राहुल के साथ हम शुरुआत करेंगे।’
टीम इंडिया को अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जरूर अपने नाम करना चाहेगी।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

