
Virat Kohli (Pic Source-X)
इस समय टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबाती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 305 रन की जरूरत है।
इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी हुई है। चोटिल होने की वजह से विराट कोहली इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भाग नहीं ले पाए थे और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली थी। दूसरे मैच के दौरान जब विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे तब उन्होंने बाउंड्री लाइन के पास बैठे हुए Bowl Boy से हाथ मिलाया।
Bowl Boy भी विराट कोहली के साथ हाथ मिलाने के बाद काफी उत्साहित नजर आए। इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और तमाम लोगों ने विराट कोहली के इस व्यवहार की जमकर प्रशंसा की है।
यह रही वीडियो
Virat Kohli shaking the hands with Kids at Boundary line ❤️ pic.twitter.com/G9oRqb0r4i
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) February 9, 2025
दूसरे वनडे को भी टीम इंडिया जरूर करना चाहेगी अपने नाम
इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने काफी अच्छी शुरुआत की और 26 रन की बहुमूल्य पारी खेली। फिल साल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 81 रन की तूफानी साझेदारी की। बेन डकेट ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट इस मैच में बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने 69 रन का योगदान दिया।
जोस बटलर ने 34 रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक ने 31 रन की पारी खेली। लियम लिविंगस्टोन ने 41 रन बनाए जबकि आदिल रशीद 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि आदिल रशीद ने अपनी इस पारी में तीन चौके जड़े।
टीम इंडिया की ओर से शानदार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट झटके। जडेजा ने इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। जडेजा के अलावा हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 अपने नाम किया।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

