
IND vs ENG (Photo Source: X)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है। वहीं दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI में बदलाव किए हैं। इंग्लिश टीम ने आज प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए हैं वहीं भारत की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं।
टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली की प्लेइंग XI में वापसी हुई है और वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका मिला है। विराट कोहली घुटने की चोट के कारण पहले मुकाबले में नहीं खेले थे, लेकिन अब वे फिट हैं और सीधे प्लेइंग इलेवन में आ गए हैं। विराट कोहली को ओपनर यशस्वी जायसवाल की जगह मौका दिया गया है। जायसवाल की जगह शुभमन गिल ओपन करते नजर आएंगे।
वहीं, अगर दूसरे बदलाव की बात करें तो कुलदीप यादव को बाहर बैठाया गया है। उनको रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती खेल रहे हैं, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। टॉस के वक्त भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, उनकी टीम आज भी पिछले मैच जैसा ही प्रदर्शन करने उतरेगी, नागपुर में अय्यर और गिल दोनों के प्रदर्शन की रोहित ने तारीफ़ की। रोहित ने कहा कि यह काली मिट्टी की पिच है, उन्हें यह नहीं पता कि पिच में गति कितनी है लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती चली जाएगी।
IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

