
Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में Shubman Gill ने शानदार बल्लेबाजी की थी, साथ ही टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी। दूसरी ओर गिल का फैन्स के बीच गजब का क्रेज है, अब इसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में फैन्स ने हर हद को पार कर दिया है।
शतक से चूक गए थे Shubman Gill
जी हां, Shubman Gill ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में कमाल की बल्लेबाजी की थी, इस दौरान गिल शतक से चूक गए थे और 87 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था, वहीं इसी मैच में टीम इंडिया की तरफ से अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक अपने नाम किया था।
जब फैन्स करने लगे थे Shubman Gill का पीछा…
*Shubman Gill से जुड़ा एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
*वीडियो में गिल कार में बैठेकर जा रहे थे, इस दौरान फैन्स पड़ गए थे उनके पीछे।
*बाइक सवार फैन्स शुभमन को आवाज लगा रहे थे और HORN बजा रहे थे।
*लेकिन गिल ने नहीं दिया कोई रिएक्शन और वो चुपचाप बैठे रहे कार में।
Shubman Gill से जुड़ा ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
A post shared by Prayush Sahu (@prayush_sahu_shyam_premi)
टीम इंडिया की जीत के बाद बल्लेबाज का इंस्टा पोस्ट
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
मैच के बाद अहम बयान दिया था गिल ने
इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने जो पारी खेली थी, उसी सभी ने तारीफ की थी लेकिन सभी को अफसोस था की वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और मैच के बाद गिल ने अपने पारी को लेकर बयान दिया था। गिल ने अपने बयान में कहा था कि- मैं टेस्ट प्रारूप में नंबर तीन पर खेलता हूं, तो कोई बहुत बड़ा एडजस्टमेंट नहीं था। परिस्थितियां थोड़ी अलग होती है , जब आप तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हो और जल्दी विकेट गिरते हैं तो आपको Situation के हिसाब से खेलना पड़ता है। आगे शुभमन बोले कि- मैं 100 रन बनाने की ओर नहीं देख रहा था, मैं बस गेंदबाज को Dominate करने की कोशिश कर रहा था और अगर हमारे 50-60 रन भी होते तो भी मैं ऐसा ही शॉट खेलता।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

