
Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हाल में ही खत्म हुई टी20 सीरीज का चौथा मैच, पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम का इस्तेमाल करते हुए, टीम के साथ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जोड़ा था।
तो वहीं, मैच में राणा ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की और बाद में यह गेंदबाजी टीम इंडिया की जीत की सूत्रधार रही। मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
साथ ही इस हार के बाद इंग्लैंड ने टी20 सीरीज को भी गंवा दिया। टीम इंडिया के कनकशन सब्स्टीट्यूट इस्तेमाल को लेकर ना सिर्फ कप्तान जोस बटलर, बल्कि पूरी इंग्लिश क्रिकेट बिरादरी ने नाराजगी जाहिर की थी।
दूसरी ओर, अब इस कड़ी में नया नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का जुड़ गया है। गावस्कर का कहना है कि हर्षित को सिर्फ फील्डिंग करने के लिए अनुमति मिलनी चाहिए थी, गेंदबाजी करने की नहीं।
Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही इस मैच में टीम इंडिया द्वारा कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर गावस्कर ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने काॅलम के हवाले से कहा- पुणे मैच में, हेलमेट पर चोट लगने के बाद शिवम दुबे ने अंत तक बल्लेबाजी की, इसलिए स्पष्ट रूप से, उन्हें चोट नहीं लगी थी।
गावस्कर ने आगे कहा- इसलिए, कन्कशन सब्स्टीट्यूट की अनुमति देना अपने आप में सही नहीं था। हां, यदि बल्लेबाजी करते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया होता, तो यह कोई विकल्प हो सकता था, लेकिन वह केवल फील्डिंग के लिए होता और वह गेंदबाजी नहीं कर सकते थे।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

