
Team India Reaches Nagpur (Photo Source: X)
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का अंत हो गया है, जिसे टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया। अब सभी की नजरें वनडे सीरीज पर है। इस सीरीज के लिए अब भारत की टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे और इसी के जरिए अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरु करेगी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए प्लेयर्स अब नागपुर पहुंचने लगे हैं।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स नागपुर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि, 2 फरवरी को रात 10:30 बजे टीम इंडिया नागपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलती नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों फैंस खिलाड़ियो का स्वागत करने के लिए मौजूद थे।
वनडे सीरीज के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया
रविवार रात को कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल सहित टीम के अन्य खिलाड़ी नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड किए। उनके वहां पहुंचते ही फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई और खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
नागपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल अपने कैजुअल और कूल लुक में नजर आए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में दिखे। खिलाड़ियों का वो नागपुर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
TEAM INDIA ARRIVES IN NAGPUR FOR THE ODI SERIES. 🇮🇳pic.twitter.com/dmGouF0KWH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

