
IND vs ENG (Photo Source: Getty)
भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में भारत 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है और ऐसे में अब उनकी नजरें अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने पर होगी। ऐसे में इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग XI में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
माना जा रहा है कि, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी की प्लेइंग XI में एंट्री हो सकती है। शमी ने सीरीज का तीसरा मैच खेला था, लेकिन वहां वो लय में नहीं नजर आए थे, जिस वजह से चौथे मुकाबले में उनकी जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया था। वहीं हर्षित राणा पिछले मुकाबले में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट आए थे और अपनी छाप छोड़ी थी। ऐसे में शिवम दुबे भी टीम से बाहर हो सकते हैं।
शिवम दुबे को पिछले मैच में बैटिंग करते हुए चोट लगी थी, जिस वजह से वो फील्डिंग करने भी नहीं उतरे थे। ऐसे में उनकी जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग की काफी हद तक पिछले मैच की तरह दिख सकती है।
भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव होने के चांसेस काफी कम है। हालांकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर काफी दबाव रहेगा। संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक इस सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उन्हें आज के मुकाबले में रन बनाने होंगे। सैमसन के बल्ले से अभी तक सीरीज में 4 मैचों में 35 ही रन निकले हैं, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इतने ही मैचों में 26 रन बनाए हैं।
IND vs ENG: पांचवें टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

