
Rohit Sharma (Pic Source-X)
बीसीसीआई ने आज यानी 1 फरवरी को नमन अवार्ड 2025 का आयोजन किया था। इस शानदार इवेंट में कई धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों को शानदार अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस इवेंट में भाग लिया था और उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को भी काफी प्रोत्साहित किया। इस इवेंट के दौरान भारतीय महिला टीम की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत की। इस बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि उनके टीम के साथी उन्हें किस चीज के लिए ट्रोल करते हैं।
बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मेरी टीम के साथी मुझे भूलने के लिए चिढ़ाते हैं। मैं अपना वॉलेट और अपना पासवर्ड भूल जाता हूं लेकिन यह सच नहीं है, यह सब दो दशक पहले होता था।’
बता दें कि, कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि रोहित शर्मा अपनी चीजों को ही भूल जाते हैं। इसी को लेकर रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा।
टीम इंडिया को इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेल रही है
बता दें कि, टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया ने तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों टीमों के बीच चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेटर एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने 15 रन से अपने नाम किया था।
अब इन दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम टी20 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज होगी जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भाग लेना है जो 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में जरूर अपने नाम करना चाहेगी।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

