
शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20I में भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने यादगार डेब्यू किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को शुरुआती प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरी पारी में वो शिवम दुबे के कनक्शन सब्स्टीट्यूट के रूप में टीम में आए और शानदार गेंदबाजी कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हर्षित ने गेंदबाजी में अपनी चमक बिखेरी और तीन विकेट हॉल अपने नाम किया। इस मैच में जैसे ही हर्षित ने अपना पहला विकेट लिया उसके बाद गौतम गंभीर काफी खुश नजर आए और वो डगआउट में खुशी से उछल पड़े। गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में हर्षित के साथ मिलकर काम किया।
Harshit Rana के विकेट पर Gautam Gambhir ने इस अंदाज मनाया जश्न
मुकाबले की बात करें तो हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन को अपना शिकार बनाया इस विकेट के बाद गंभीर का रिएक्शन देखने लायक बन रहा था। गौतम गंभीर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि गौतम गंभीर और हर्षित राणा आईपीएल 2024 में केकेआर का हिस्सा थे, राणा के टीम के चयन के पीछे गौतम गंभीर का होना बताया जा रहा है।
Proud Guru @GautamGambhir 😍❤️ #INDvsENG pic.twitter.com/5MTZTrwy6z
— Sukanya Chatterjee (@GautiSukanya) January 31, 2025
हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की और लिविंगस्टन, जैकब बैथल और जेमी ओवरटन का विकेट अपने नाम किया। उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मैच में वापसी की. हर्षित राणा ने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आपको बता दें कि, इससे पहले राणा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। SKY की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीते थे लेकिन तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वापसी की और मैच अपने नाम किया। हालांकि चौथे मैच में भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद दमदार वापसी की और इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

