
Hardik Pandya & Parthiv Patel (Photo Source: X)
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत को 26 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले के बाद सीरीज 2-1 पर आ गई है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 145 रन ही बना पाई।
तीसरे टी20 मैच के बाद हार्दिक पांड्या को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है, जिन्होंने 35 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के दौरान ऐसे कई मौके आए जब हार्दिक ने सिंगल लेने से इनकार कर दिया, वह 19वें ओवर की पहली गेंद पर जेमी ओवरर्टन के खिलाफ आउट हुए।
हार्दिक पांड्या की पारी को लेकर पार्थिव पटेल ने बोली यह बात
पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि हार्दिक पांड्या ने बहुत सारी गेंदें खेलकर दूसरे बल्लेबाजों पर बहुत ज्यादा दबाव डाला। पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि ऑलराउंडर को लगातार अपनी स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत थी। पार्थिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय टीम को ऐसे अप्रोच को लेकर वापस से सोचने की जरूरत है।
“मैंने सोचा कि जब आप अपना समय ले रहे होते हैं तो आपको पिच की गति और उछाल के साथ तालमेल बिठाना होता है। लेकिन आप 20-25 गेंदों में जम नहीं सकते। इसलिए इससे दूसरे बल्लेबाजों पर भी दबाव पड़ता है। अगर आप बड़े शॉट नहीं खेलना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन आपको स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा। आप लगातार तीन या चार डॉट बॉल नहीं खेल सकते।”
“और आप हार्दिक पांड्या को 34 गेंदों पर 40 रन बनाते हुए देख सकते हैं, लेकिन उनकी पारी में कई डॉट बॉल हैं जो दूसरे बल्लेबाजों पर भी दबाव डालती हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में भारत सोच सकता है। आप अपना समय लें। हां, यह कम स्कोर है, लेकिन आपको इसके साथ ही स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा।”
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?

