Skip to main content

ताजा खबर

सूर्यकुमार यादव नहीं लेना चाहते थे DRS, संजू सैमसन के कहने पर रिव्यू लिया तो हो गया ये हाल; देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव नहीं लेना चाहते थे DRS, संजू सैमसन के कहने पर रिव्यू लिया तो हो गया ये हाल; देखें वीडियो

Suryakumar yadav and sanju samson (Image Credit- Twitter X)

राजकोट में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे T20I मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात देकर जीत दर्ज की। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तीसरे टी20 मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत के रनों पर अंकुश लगाया और बल्लेबाजों को जल्दी आउट करके बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दिया। इस तरह इंग्लैंड ने दो हार के बाद अच्छी वापसी करते हुए सीरीज में अपना खाता खोल लिया है।

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले 2 मुकाबलों में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर फिर एकबार खतरा बन रहे थे।इंग्लैंड की टीम शानदार लय में दिख रही थी, लेकिन नौवें ओवर में संजू सैमसन के एक फैसले ने पूरा गेम बदल दिया।

संजू सैमसन के फैसले ने पलट दिया था गेम 

दरअसल, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का हल्का किनारा लेकर सीधे सैमसन के दस्तानों में चली गई। अंपायर ने इस अपील को नॉट आउट दिया।

जब पूरी टीम और अंपायर इस फैसले को लेकर असमंजस में थे, तब संजू सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को भरोसे में लिया और तुरंत DRS लेने का इशारा किया। रिप्ले में साफ दिखा कि बटलर ने गेंद को छुआ था, जिससे तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

बटलर के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह बिखर गई। सिर्फ बेन डकेट ने अर्धशतक जड़ा, जबकि बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गजब की गेंदबाजी से पांच विकेट झटके और इंग्लैंड को 171 रन के स्कोर पर समेट दिया।

देखें वीडियो

टीम इंडिया की पारी 

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। अच्छी शुरुआत के बाद दोनों भारतीय ओपनर सस्ते में निपट गए। ओपनर संजू सैमसन 6 गेंदों में 3 रन ही बना सके। वहीं, अभिषेक शर्मा भी 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।। इस बार भी कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 रन ही बना सके।

वहीं तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 35 गेंदों पर 40 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 6 और अक्षर पटेल ने 5 रन ही बना। इस तरह भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

আরো ताजा खबर

31 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: ओवल टेस्ट मैच के लिए तैयार है टीम इंडिया, कोच गंभीर ने टीम में भरा जोश, देखें वीडियो भारतीय क्रिकेट...

SM Trends: 31 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच आज 31 जुलाई से शुरू हो चुका है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस...

ENG vs IND: जानें इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं अर्शदीप सिंह? 

Arshdeep Singh (image via X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व पांचवां मुकाबला आज 31 जुलाई, गुरूवार से केनिंगटन ओवल, लंदन में शुरू...

4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में हासिल की नंबर 1 आईसीसी रैंकिंग 

Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)30 जुलाई, बुधवार को हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। तो वहीं, इस रैंकिंग के जारी होने के...