
ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज में अपने प्रदर्शन और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार के बाद, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में अपना नंबर 1 पोजीशन बरकरार रखा है। बुधवार को ICC द्वारा जारी नवीनतम अपडेट में बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। वह 761 अंकों के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 6 विकेट हासिल किए थे। पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने 18 स्थान का फायदा हुआ है और 23वें पर पहुंच गए है। उनके 621 अंक हैं।
साजिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे। वेस्टइंडीज के जोमेल वार्रिकन (521) ने मैच में 10 विकेट लिए थे। वह 12 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को हुआ फायदा
बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को तीन स्थान का फायदा मिला है, वो टॉप 10 में एंट्री करने में कामयाब रहे। शकील भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ को पछाड़कर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके पास 753 रेटिंग अंक हैं। स्मिथ (746) नौवें और पंत (739) दसवें नंबर पर हैं।
शकील ने मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट में 84 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने यह मैच 127 रनों से जीता। इंग्लैंड के जो रूट के पास नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज का ताज बरकरार है। केन विलियमसन (867) दूसरे और यशस्वी जायसवाल (847) तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के रविंद्र जडेजा (400 अंक) शीर्ष पर काबिज हैं। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन (294) दूसरे और बांग्लादेश के मेहदी हसन (263) हैं।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

