
Hardik Pandya (Photo Source: X)Hardik Pandya
आगामी मल्टीनेशन टूर्नामेंट चैंपियंस ट्राॅफी 2025 शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई की संयुक्त मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
तो वहीं हाल में ही भारतीय टीम ने भी 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के चैंपियंस ट्राॅफी स्क्वाॅड में कुछ बड़े मैच विनर्स खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं।
दूसरी ओर, अब भारतीय टीम के स्क्वाॅड पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया के स्क्वाॅड में अकमल ने हार्दिक पांड्या को ‘की प्लेयर’ करार दिया है।
कामरान अकमल ने पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर हार्दिक पांड्या को लेकर कहा- भारतीय टीम की जिस मुख्य खिलाड़ी के बिना प्लेइंग इलेवन अधूरी है वो हैं हार्दिक पांड्या। वो मेरे पसंदीदा क्रिकेटर है। वह बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हैं और उन्होंने कुछ मैच भी खत्म किए हैं। वह भारत के ‘की प्लेयर’ हैं।
चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाॅड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (फिटनेस के अधीन), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, और रवींद्र जड़ेजा।
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च – सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च – फाइनल, लाहौर (नोट: अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो यह मैच दुबई में होगा)
10 मार्च – फाइनल के लिए रिजर्व दिन
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

