
Coldplay And Jasprit Bumrah (Pic Source-X)
प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड कोल्डप्ले की क्रिस मार्टिन अपने शानदार म्यूजिक से दुनियाभर के तमाम लोगों का दिल जीत रहे हैं। कोल्डप्ले का मुंबई कंसर्ट भी काफी अच्छा था जिसमें तमाम लोगों ने क्रिस मार्टिन और उनके बैंड के शानदार गाने सुने। इस कंसर्ट के दौरान नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपना अंतिम गाना गाने से पहले क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।
क्रिस मार्टिन ने कहा कि उन्हें कंसर्ट को इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज में थे और वो खेलना चाहते थे। तमाम लोगों को लगा कि जसप्रीत बुमराह भी स्टेज में आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि जसप्रीत बुमराह का नाम जैसे ही लिया गया तमाम फैंस उत्साहित हो गए। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
क्रिस मार्टिन ने कहा कि, ‘रुक जाइए, हमें शो को इसलिए खत्म करना है क्योंकि जसप्रीत बुमराह चाहते हैं कि बैकस्टेज में आकर हम सब खेलें। जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वह मुझे गेंदबाजी करना चाहते हैं।’
यह रही वीडियो:
Here’s the video where #ChrisMartin
mentions @Jaspritbumrah93! What a moment in the concert @coldplay #cricket Jassi is the world’s best pic.twitter.com/kSuTix6ATJ— Chandresh Narayanan (@chand2579) January 18, 2025
जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। आगामी टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण होगी।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे और बीच मैच में ही उन्हें अपनी टीम का साथ छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। जसप्रीत बुमराह फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हुए है। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैच में जसप्रीत बुमराह को भाग लेते हुए देखा नहीं जाएगा।
हालांकि अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम करना है तो जसप्रीत बुमराह को अच्छी जरूरी है। तमाम क्रिकेट फैंस भी यही चाहेंगे कि जसप्रीत बुमराह जल्द से जल्द फिट हो जाए और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में घातक प्रदर्शन करते हुए देखा जाए।
Disclaimer: इस जानकारी की समीक्षा करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपने स्वयं के निष्कर्ष निकालें।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

