
Women’s Bangladesh Premier League (WBPL) (Image Credit- Twitter/X)
बांग्लादेश से महिला क्रिकेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) महिला बांग्लादेश प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन लाॅन्च करने के लिए एकदम तैयार नजर आ रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग का जारी सीजन जो 7 फरवरी को खत्म हो रहा है, उसके बाद यह टूर्नामेंट आयोजित हो सकता है।
टूर्नामेंट को लेकर हाल में ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निर्देशक नजमुल अबदीन फहीम (Nazmul Abedeen Fahim) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। टूर्नामेंट में अधिकतक तीन टीमें खेलती हुई नजर आ सकती हैं, जिनके बीच फाइनल सहित कुल 6 मैच होंगे। साथ ही एक टीम में अधिकतम एक विदेशी महिला खिलाड़ी को खिलाने की अनुमित होगी।
Nazmul Abedeen Fahim ने दिया बड़ा बयान
महिला बांग्लादेश प्रीमियर लीग के डेब्यू सीजन को लेकर बीसीबी निर्देशक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- बोर्ड उन विभिन्न तरीकों के बारे में सोच रहा है जिनसे हम महिला क्रिकेट को आगे बढ़ा सकते हैं। क्या हम महिलाओं के लिए एक टी20 प्रतियोगिता कर सकते हैं, यह हमारे विचार में था। हमने आज निर्णय लिया है कि हम महिला बीपीएल की शुरुआत करेंगे
हमने पहले ही कुछ बीपीएल फ्रेंचाइजी से बात की है, जिन्होंने महिला टीमों के मालिक होने में रुचि दिखाई है, हम देखना चाहते हैं कि महिलाओं के टूर्नामेंट का हमारे टी20 क्रिकेट पर क्या प्रभाव पड़ता है। हमें उम्मीद है कि इससे हमारे महिला खेल को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
वित्तीय बाधाओं के कारण हम कई विदेशी खिलाड़ियों को नहीं लेंगे। चार विदेशी खिलाड़ियों का चुना जाना टीमों पर वित्तीय दबाव डाल सकता है और शायद वे यह दबाव नहीं लेना चाहते। हम अपने घरेलू क्रिकेटरों को अधिक मौके देना चाहते हैं। हम टूर्नामेंट में अधिक कम्पटीशन जोड़ना चाहते हैं।
नोट– यह आर्टिकल सिर्फ लेखक के विचारों और भविष्यवाणी पर आधारित है और इन बातों की पुष्टि हम नहीं करते हैं।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

