
Karun Nair (Photo Source: X)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के बाद टीम इंडिया को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाजों का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुका है।
इस बीच, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विराट और रोहित के पिछले कुछ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहने के कारण कुछ घरेलू खिलाड़ी चयन समिति के रडार पर आ गए हैं, जिसमें विद्रभ के खिलाड़ी करुण नायर भी शामिल हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं करुण नायर
करुण नायर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट खेले और चार पारियों में 54 रन बनाए।
करुण नायर इस वक्त जारी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अब तक 6 पारियों में 664 के औसत से 664 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। नायर टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं। राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में शतक ठोक बल्लेबाज ने अपनी टीम विद्रभ को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। टीम अब 16 जनवरी को महाराष्ट्र का सामना करेगी।
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म करुण नायर के लिए एक अच्छा संकेत है, जो 13 महीने पहले दिसंबर 2022 में अपने करियर के एक बुरे दौर से गुजर रहे थे, उन्होंने एक इमोशनल ट्वीट कर मौका भी मांगा था। नायर ने लिखा था, “प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।”
घरेलू क्रिकेट में ऐसा है करुण नायर का औसत
करुण नायर 2017 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव नहीं है। लेकिन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहतरीन है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका औसत 48.64 और लिस्ट-ए में 40-17 का है।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

