
Babar Azam (Photo Source: X)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो मैचों के लिए टेस्ट सीरीज के लिए इस समय पाकिस्तान दौरे पर है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 जनवरी को मुल्तान में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। हालांकि, सीरीज के दौरान इस बात की कम ही संभावना है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ओपनिंग करते हुए नजर आए।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सैम अयूब के चोटिल होने के बाद, बाबर आजम पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी फाॅर्म हासिल की थी, लेकिन सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब जबकि चोटिल होने की वजह से सैम अयूब करीब 6 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान टीम को किसी ओपनिंग बल्लेबाजी की तलाश होगी।
लेकिन अगर अब द ट्रिब्यून की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बाबर आजम रेगलुर ओपनर शान मसूद के साथ ओपनिंग करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अयूब की गैर-मौजूदगी में दो ओपनर इमाम उल हक और अबदुल्ला शफीक को बैक-अप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया है।
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट 14-21 जनवरी – मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
दूसरा टेस्ट 25-29 जनवरी – मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का फुल स्क्वाॅड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा।
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का फुल स्क्वाॅड
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), एलिक अथानाजे, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन।
IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान
SM Trends: 8 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IND vs SA 2025: हमने संजू को काफी मौके दिए – सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन की बहस सुलझाई
IND vs SA 2025: स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, केएल राहुल ने स्वीकार की गलती

