Skip to main content

मैच भविष्यवाणी

REN vs STA Dream11 Prediction, Match-32: Melbourne Renegades बनाम Melbourne Stars की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

REN vs STA Dream11 Prediction, Match-32: Melbourne Renegades बनाम Melbourne Stars की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

REN vs STA Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 32वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स (REN) और मेलबर्न स्टार्स (STA) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी। मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी सिक्सर्स को 16 रनों से मात दी थी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में सिडनी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना पाई थी।

वहीं, मेलबर्न रेनेगेड्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। पर्थ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में रेनेगेड्स ने 19.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। पॉइंट्स टेबल में 6-6 अंकों के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स 6वें और 7वें स्थान पर है।

यहाँ देखे:- REN vs STA  Match Live Score


BBL 2024-25, Match-32: REN बनाम STA, मैच डिटेल्स

मैच वेन्यू दिन और समय लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स, मैच- 32 डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न 12 जनवरी, दोपहर 1ः45 बजे (भारतीय समयानुसार) Star Sports Network & Disney+ Hotstar

REN बनाम STA Dream11 टीम

विकेटकीपर- टिम शेफर्ट

बल्लेबाज- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, बेन डकेट

ऑलराउंडर- विल सदरलैंड, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, ब्यब वेबस्टर, टॉम रॉजर्स

गेंदबाज– एडम जम्पा, पीटर सिडल, केन रिचर्डसन


REN vs STA Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?

कप्तान- विल सदरलैंड

उप-कप्तान– ग्लेन मैक्सवेल

REN vs STA Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?

कप्तान– टॉम रॉजर्स

उप-कप्तान- एडम जम्पा


REN बनाम STA Predicted Playing XI

मेलबर्न रेनेगेड्स (REN):

REN vs STA Dream11 Prediction, Match-32: Melbourne Renegades बनाम Melbourne Stars की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
Melbourne Renegades

टिम शेफर्ट (विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जैकब बैथेल, लॉरी इवान्स, विल सदरलैंड (कप्तान), थॉमस स्टीवर्ट रॉजर्स, गुरिंदर सांधू, जोनााथन वेल्स, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन

मेलबर्न स्टार्स (STA):

REN vs STA Dream11 Prediction, Match-32: Melbourne Renegades बनाम Melbourne Stars की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
Melbourne Stars

बेन डकेट, सैम हार्पर (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, डेन लॉरेंस, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिल्टन कार्टराईट, उसामा मीर, जोल पैरिस, मार्क स्टेकेटी, पीटर सिडल

 

Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।  

 

 

আরো मैच भविष्यवाणी

ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स

ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे...

ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 2nd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स

England Women vs India Women Dream11 Prediction: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। यहां पर पांच मैचों की टी20 सीरीज को...

ENG vs IND Dream11 Prediction, 3rd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं। लीड्स में खेले...

ENG vs IND Dream11 Prediction, 1st Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

England vs India 1st Test Dream11 Prediction, 20 June: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेंडिग्ले मैदान पर खेला...