
Ravi Ashwin and Rishabh Pant. (Photo Source: Getty Images)
भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। ऋषभ पंत की पूरी दुनिया में तमाम लोग जमकर प्रशंसा करते हैं। यही नहीं चाहे कोई भी फॉर्मेट हो ऋषभ पंत को हमेशा ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है।
हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ डिफेंस है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार नेट्स में ऋषभ पंत को गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भारतीय खिलाड़ी को बताया है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘हमें यह चीज समझनी चाहिए कि ऋषभ पंत जब भी डिफेंस करते हैं तो वो शायद ही आउट हुए हैं। उनके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ डिफेंस है। मैंने उन्हें नेट्स में काफी गेंदबाजी की है। वो कभी भी आउट नहीं हुए हैं। ना तो एज लगी और ना ऋषभ पंत एलबीडब्ल्यू हुए। उनके पास सबसे अच्छा डिफेंस है। मैंने उन्हें यह बात बताने की बहुत कोशिश की है।
हमें उन्हें यह बताने की जरूरत है कि वो बल्ले के साथ क्या-क्या कर सकते हैं। उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं लेकिन ऐसे खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने बिल्कुल भी रन ना बनाए हो। उनके पास काफी समय है लेकिन ऋषभ पंत को अपनी पूरी क्षमता के बारे में पता नहीं है।’
अगर सब मिला दिया जाए तो ऋषभ पंत हर मैच में 100 रन बनाएंगे: रविचंद्रन अश्विन
दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘उनके पास सभी तरह के शॉट्स है। रिवर्स स्वीप, स्लोग स्वीप सब चीज। लेकिन समस्या यही है कि यह सभी ज्यादा रिस्क लेने वाले शॉट्स हैं। इस तरीके के डिफेंस के साथ अगर उन्होंने सभी मैच में 200 गेंदें खेली तो आक्रामक बल्लेबाज हर मैच में 100 रन बनाएंगे।’
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

