
ENG vs AFG (Photo Source: Getty Images)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान और यूएई में संयुक्त रूप से खेला जाने वाला है। टूर्नामेंट शुरू होने में एक महीने और कुछ दिन का समय बाकी है, लेकिन अब भी आईसीसी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
भारत के पाकिस्तान का दौरा मना करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा रहा है। अब, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया है। आइए आपको इसके पीछे की बड़ी वजह बताते हैं-
इस कारण अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेलना चाहता इंग्लैंड
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 160 ब्रिटिश सांसदों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में मैच न खेलने का आग्रह किया है। इसके पीछे का कारण अफगानिस्तान के तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों पर लगाया गया प्रतिबंध है। बता दें, तालिबान सरकार ने महिलाओं के किसी भी तरह के खेलों में भाग लेने पर रोक लगाया है, जो ICC के नियमों का उल्लंघन है।
हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्यों, जिनमें रिफॉर्म यूके के नेता निगेल फराज और पूर्व लेबर पार्टी के प्रमुख जेरेमी कॉर्बिन शामिल है। उन्होंने ECB से “तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने” का आग्रह किया।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड गाउल्ड ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा,
“ECB अफगानिस्तान में तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों के साथ किए जा रहे व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। आईसीसी के संविधान में यह अनिवार्य किया गया है कि सभी सदस्य देश महिला क्रिकेट के विकास के लिए कमिटेड हों। इस कमिटमेंट के अनुरूप, ईसीबी ने अफगानिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच आयोजित न करने के अपने रुख पर कायम है। हालांकि आईसीसी के भीतर आगे के इंटरनेशनल एक्शन पर आम सहमति नहीं बनी है, लेकिन ईसीबी ऐसे उपायों के लिए सक्रिय रूप से वकालत करना जारी रखेगा।”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल के अनुसार इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 26 फरवरी को लाहौर में खेला जाना है।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

