
Ayush Mhatre (Pic Source-X)
मुंबई के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में नागालैंड के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में 181 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान आयुष म्हात्रे ने नागालैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 दिसंबर को खेला गया था। इसी के साथ आयुष म्हात्रे लिस्ट A क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। आयुष म्हात्रे ने मात्र 17 साल और 168 दिन की उम्र में लिस्ट A क्रिकेट में यह शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उन्होंने 2019 में झारखंड के खिलाफ 17 साल और 291 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।
आयुष म्हात्रे ने अंगकृष रघुवंशी के साथ पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। रघुवंशी ने इस मैच में 56 रन बनाए और अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। आयुष म्हात्रे की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में 181 रन बनाए जिसकी वजह से मुंबई ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 403 रन का स्कोर बनाया।
मुंबई ने नगालैंड के खिलाफ जीत की दर्ज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 214 रन ही बना पाई और 189 रन से इस मैच को हार गई। नागालैंड की ओर से इस मैच में जे सुचित ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि शानदार खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। सुचित के अलावा सलामी बल्लेबाज Sedezhalie Rupero ने 53 रन बनाए जबकि इमलीवति लेमथुर ने 27 रन का योगदान दिया।
मुंबई के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। मुंबई के तमाम फैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। यही नहीं इस जीत के साथ मुंबई ने ग्रुप C में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने अभी तक पांच मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

