
Saim Ayub (Photo Source: Getty Images)
पाकिस्तान के 22 वर्षीय युवा बल्लेबाजी सनसनी सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। शतक लगाने के बाद अयूब विराट कोहली और जो रूट जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
अयूब ने रविवार को जोहानसबर्ग में आयोजित तीसरे और आखिरी वनडे में 94 गेंदों में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी है। उन्होंने पहले मैच में भी शतक जमाया था। अयूब ने साल 2024 में अपनी तीनों सेंचुरी साल 2024 में विदेशी सरजमीं पर लगाई हैं। उन्होंने एक मामले में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बराबरी कर ली है।
सैम अयूब ने की विराट कोहली की बराबरी
दरअसल, सैम ने एक साल में विदेशी सरमजीं पर सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की सूची में कोहली की बराबरी की है। कोहली ने 2018 और 2019 में विदेश में तीन वनडे शतक लगाए थे। सचिन तेंदुलकर (2001), राहुल द्रविड़ (1999), मोहम्मद हफीज (2011) और सलीम इलाही (2002) जैसे एशियाई प्लेयर भी एक साल में तीन वनडे सेंचुरी जमा चुके हैं।
एक साल में विदेश में सर्वाधिक वनडे सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने 2019 में 6 शतक ठोके थे। उनके बाद सनथ जयसूर्या (2006) और कुमार संगाकारा (2015) हैं, जिन्होंने पांच-पांच शतक लगाए थे।
इस शतक के साथ ही पाकिस्तानी लेफ्टी बल्लेबाज ने इस साल खेल के तीनों ही फॉर्मेटों में रोहित और गिल को पीछे छोड़ दिया। तीसरे वनडे के बाद अय्यूब इस साल सभी फॉर्मेटों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दसवें नंबर आ गए हैं। अभी तक अयूब 34 मैचों में 33.69 के औसत से 1231 रन बना चुके हैं।
“स्पीड ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, मैं इससे समझौता कैसे कर सकता हूँ?” – उमरान मलिक का बड़ा बयान
IPL 2026: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में RCB की वापसी सुनिश्चित करेंगे
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

