
Mohammed Shami (Photo Source: X)
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 21 दिसंबर से हो रही है। बंगाल की टीम पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी। इस बीच, बड़ी खबर सामने आ रही है, बंगाल ने मोहम्मद शमी को पहले मैच में आराम देने का फैसला लिया है। शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन बीच टूर्नामेंट उनके घुटने में सूजन हो गई।
यह भी पढ़े:- BGT 2024-25: मेलबर्न पहुंचने पर पत्रकार पर भड़के विराट कोहली, कहा- आप मेरी मर्जी के बिना
फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनके टखने की सर्जरी भी हुई है। वह लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने पिछले एक साल से भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन वह अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि, मोहम्मद शमी काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन वह अभी भी घुटने की सूजन से जूझ रहे थे। गेंदबाज इस वक्त एनसीए की निगरानी में हैं और उनकी वापसी के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए बंगाल का स्क्वॉड-
सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रंजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह , मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ
व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में वापसी पर हैं शमी की नजरें-
रिपोर्ट्स की मानें तो शमी की निगाहें अब व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में वापसी पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी और मार्च में खेला जाने वाला है, शमी की मंशा इस टूर्नामेंट में खेलने की है।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

