
Virat Kohli (Photo Source: X)
भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग एक ही समय पर डेब्यू किया था। वे एक समय पर अपनी-अपनी टीमों के कप्तान भी थे, लेकिन अब सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। इन चारों खिलाड़ियों की गिनती फैब 4 में होती है, क्योंकि ये एक तरह के खिलाड़ी हैं और एक जैसी क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं।
इस बीच आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था, जब विराट कोहली का फैब 4 पर एकतरफा राज था। दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली एक समय पर टेस्ट क्रिकेट में फैब 4 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन इस वक्त विराट कोहली इन चारों में सबसे पीछे हो गए हैं।
पिछले चार साल में विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं सिर्फ 3 शतक
आपको बता दें कि, एक जनवरी 2021 की करें तो उस समय विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक थे, जबकि स्टीव स्मिथ 26 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर थे, तीसरे पायदान पर केन विलियमसन थे, जिन्होंने 23 शतक लगाए थे। वहीं, जो रूट महज 17 शतकों के साथ फैब 4 में सबसे आखिरी पायदान पर थे, लेकिन एक जनवरी 2025 से पहले कुछ आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
चार साल के बाद यानी आज की तारीख में अगर फैब 4 के सिर्फ शतकों की बात करें तो जो रूट की शतकों की संख्या डबल से भी ज्यादा हो गई है। वे अब 36 शतकों के साथ सबसे ऊपर चले गए हैं। फैब 4 में वे इस समय शतक लगाने के मामले में नंबर एक पर हैं। नंबर दो पर केन विलियमसन हैं। उन्होंने पिछले चार साल में 10 शतक जड़े हैं। वे अब 33 शतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
स्टीव स्मिथ के भी इतने ही शतक हैं, लेकिन उन्होंने पारियां ज्यादा खेली हैं। विराट कोहली पिछले चार साल में सिर्फ 3 ही शतक लगा पाए हैं और वे पहले से चौथे पायदान पर लुढ़क गए हैं। इस तरह वे इस फैब 4 की रेस में विराट कोहली बुरी तरह पिछड़ गए हैं।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

