
Yusuf Pathan (Pic Source-X)
बिग क्रिकेट लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में मुंबई मरींस एज ने नॉर्दर्न चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई मरींस एज की ओर से जेसल कारिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मुकाबले की बात की जाए तो नॉर्दर्न चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छी शुरुआत की। टीम की ओर से शिखर धवन ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रन बनाए। हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद चैलेंजर्स टीम मिडिल ओवर में पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 83 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका के एम. पुष्पकुमारा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। मनप्रीत गोनी ने तीन विकेट अपने नाम किए।
जवाब में मुंबई मरींस की शुरुआत काफी खराब हुई और टीम ने पावरप्ले के भीतर ही चार विकेट खो दिए। हालांकि टीम की ओर से जेसल कारिया ने 28 गेंदों में 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसकी मदद से मुंबई मरींस ने 15 ओवर के भीतर ही छह विकेट से जीत दर्ज की।
गेम-5: यूसुफ पठान की मैच विनिंग पारी ने जीत लिया सभी का दिल
दिन के दूसरे मुकाबले में एमपी टाइगर्स ने राजस्थान रीगल के खिलाफ 100 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी टाइगर्स के साकेत शर्मा ने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेली। सकेत शर्मा के अलावा कप्तान यूसुफ पठान ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 150 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए।
स्टुअर्ट बिन्नी और पवन नेगी ने भी अपना काम अच्छी तरह से किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स ने राजस्थान टीम को 237 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में राजस्थान रीगल अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 136 रन ही बना पाई। यूसुफ पठान को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा किया। जहां एक तरफ इरफान पठान की मुंबई मरींस ने लो स्कोरिंग मैच में जीत दर्ज की वहीं दूसरी ओर यूसुफ पठान ने एमपी टाइगर्स की ओर से मैच विनिंग पारी खेली।
“स्पीड ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, मैं इससे समझौता कैसे कर सकता हूँ?” – उमरान मलिक का बड़ा बयान
IPL 2026: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में RCB की वापसी सुनिश्चित करेंगे
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

