
Matthew Hayden and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच आज 14 दिसंबर, शनिवार से द गाबा, ब्रिसबेन में शुरू हो चुका है। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दूसरी ओर, अब कप्तान रोहित के इस फैसले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज और इस सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का बड़ा बयान सामने आया है। हेडन रोहित के इस फैसल से काफी आश्चर्यचकित हुए हैं।
मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि मुकाबले में रोहित शर्मा के टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने को लेकर हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ चर्चा करते हुए कहा- मैं वास्तव में आश्चर्यचकित था कि रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया, क्योंकि मुझे लगा कि यह विकेट बल्लेबाज के लिए बहुत अधिक तैयार था।
मैंने सोचा कि रोहित ने यह फैसला मौसम की वजह से लिया है। पिछले दो सप्ताह में लगभग 12 इंच बारिश हुई और इसलिए मैदान पर शावर पैटर्न मिलने की संभावना है। यहां मौसम लगभग एक महीने से ऐसे ही चला है।
हेडन ने आगे कहा- मौसम को देखकर ग्राउंडमैन सोच रहे होंगे कि हमें जल्दी तैयारी करनी होगी। इसीलिए, मैंने सोचा कि यह बल्लेबाजी की स्थिति उतनी ही अच्छी होगी जितनी आप इन पहले दो दिनों में देखने वाले हैं। इस सोच के साथ पिच कुछ दिनों में टूट जाएगी और बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होगी।
गाबा टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

