
(Photo Source: Instagram)
टीम इंडिया ने Virat Kohli की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर BGT अपने नाम की है, ऐसे में कोहली अच्छी तरह से जानते हैं कि मेजबान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है। जिसे देखते हुए कोहली ने पूरी टीम को ज्ञान देने काम किया है और उसी से जुड़ी एक तस्वीर भी सामने आई है।
Virat Kohli को भी दिखाना होगा फिर से अपना दम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में Virat Kohli ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां पर्थ में उन्होंने अपना पराक्रम दिखाते हुए शतक ठोक दिया था। एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कोहली पिंक बॉल के खिलाफ फेल रहे, ऐसे में गाबा में उनको फिर से अपना पुराना अवतार दिखाना होगा। दूसरी ओर एक बार फिर से सभी की नजर रोहित शर्मा पर होगी, जो लगातार टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश करने में लगे हैं।
जब रोहित की जगह Virat Kohli ने दिया पूरी टीम को ज्ञान
*गाबा के मैदान से टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक तस्वीर हो रही है वायरल।
*जहां इस तस्वीर में पूरी टीम से Virat Kohli बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
*एक तरीके से कोहली खिलाड़ियों से Pep talk कर उनमें जोश भरने काम करते दिखे।
*14 तारीख से खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच।
पूरी टीम को Virat Kohli ने दिया ज्ञान
Virat Kohli giving the Pep talk to Indian team at Gabba 🐐. [RevSportz] pic.twitter.com/pqJStqQENC
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2024
बड़े खुश नजर आ रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
भारतीय टीम की गेंदबाजी पर मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन का बयान सामने आया है, जो उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर दिया है। मैथ्यू हेडन नेकहा कि- भारत को जब भी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो उन्हें चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन पर थोड़ा और अधिक भरोसा करना चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें उछाल का उपयोग करने की जरूरत है। वैसे आपको बता दे कि हर कोई चाहता है, तीसरे टेस्ट मैच में हर्षित राणा की जगह टीम में आकाश दीप खेले।
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

