
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित जो व्यक्तिगत कारणों की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे तो वो टीम में वापस आ गए हैं, वहीं उसके अलावा टीम में दो बदलाव और हुए हैं।
जैसा की इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित ने कहा था कि इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे तो हुआ भी कुछ वैसा ही, दोनों ही बल्लेबाज पारी का आगाज करने आए। लेकिन जायसवाल जिन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतज लगाया था वो इस मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें दिन की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने LBW आउट किया।
जयसवाल और स्टार्क के बीच राइवलरी पर्थ में शुरुआती मैच में शुरू हुई, जब 22 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को यह कहते हुए स्लेजिंग की कि वह धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे थे। स्टार्क ने जयसवाल को कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन बाद में खुलासा किया कि वह स्लेज की आवाज़ नहीं सुन सके। इसके बाद एडिलेड में उनका पहली बार आमना-सामना हुआ और तेज गेंदबाज पहली गेंद पर ही जयसवाल को वापस पवेलियन भेजने में कामयाब रहे।
AUS vs IND: दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
You are bowling too slow – Jaiswal.
Next match
Starc dismissed Jaiswal on the first ball. That’s how champions take revenge!!
pic.twitter.com/0sklC8t0GP— Rafi (@rafi4999) December 6, 2024
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

