
Aaron Finch And Sunil Gavaskar (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने जा रही है। इस टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने की वजह से मिस कर देंगे। हेजलवुड को लेकर सुनील गावस्कर ने हाल ही में बड़ा बयान दिया था जिस पर अब आरोन फिंच ने अपना पक्ष रखा है।
सुनील गावस्कर ने यह कहा था कि दूसरे टेस्ट जोश हेजलवुड की अनुपलब्धता में कुछ राजनीतिक पहलू है। ऑस्ट्रेलिया के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों ने सुनील गावस्कर के इस बयान की जमकर आलोचना की। इसी को लेकर हाल ही में आरोन फिंच ने भी बड़ा बयान दिया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए आरोन फिंच ने कहा कि, ‘यह कोई जैब्स नहीं है। सुनील गावस्कर बेमतलब के बयान दे रहे हैं। यह काफी मजेदार है क्योंकि पहले टेस्ट के दौरान उनके साथ मैंने काफी समय बिताया था और उन्होंने उस समय ऐसी बात नहीं की थी।’
6 दिसंबर से शुरू हो रहा है दूसरा टेस्ट मैच
बता दें कि, यह दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। अब आगामी टेस्ट को भी टीम इंडिया अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उनके लिए भी पिंक बॉल टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। दरअसल अगर दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें इस सीरीज को अपने नाम करना होगा। टीम इंडिया को बचे हुए चार टेस्ट में से कम से कम 3 में जीत दर्ज करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया को भी अब बचे हुए सभी टेस्ट मैच जीतने बेहद जरूरी हो गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

