
Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)
Deepak Chahar कई सालों से IPL में CSK के लिए गजब की गेंदबाजी करते हुए आ रहे थे, साथ ही वो धोनी के भी काफी ज्यादा खास थे। लेकिन अब वो अगले IPL सीजन से CSK के खिलाफ ही गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे, जहां मेगा ऑक्शन में उनको इस बार मुंबई टीम ने खरीदा है और अब चेन्नई टीम ने इस खिलाड़ी के लिए एक खास रील वीडियो शेयर की है।
CSK ने कोशिश की थी Deepak Chahar को खरीदने के लिए
जी हां, IPL मेगा ऑक्शन के दौरान CSK ने Deepak Chahar को खरीदने की पूरी कोशिश की थी, उस समय उनका मुकाबला मुंबई टीम से हो रहा था। साथ ही चेन्नई टीम ने आखिर में आकर दीपक के लिए बोली लगाना शुरू की थी, लेकिन मुंबई टीम इस गेंदबाज को खरीदने का मन बना चुकी थी पूरी तरह और चेन्नई टीम का उतना बजट नहीं था। वैसे दीपक अभी तक टीम इंडिया में अपनी पक्की जगह नहीं बना पाए हैं, जिसका कारण है उनका लगातार चोटिल रहना है। दूसरी ओर इस समय वो अपनी घरेलू टीम राजस्थान के साथ में मौजूद हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं।
Deepak Chahar का सफर दिखाया अब CSK टीम ने
*CSK टीम के सोशल मीडिया पर इमोशनल रील शेयर की गई है।
*रील के जरिए Deepak Chahar का सफर दिखाया गया है टीम के साथ।
*इस रील की ज्यादातर क्लिप में दीपक नजर आए अपने खास धोनी के संग।
*कैप्शन में लिखा गया है-Will miss the cheer you bring, Cherry।
CSK टीम ने ये वीडियो शेयर किया है Deepak Chahar के लिए
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
जडेजा के जोड़ीदार को खरीदा है चेन्नई टीम ने इस बार
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम अब कुछ इस प्रकार है
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

