
एडिलेड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल है जो फैंस के मन में है। 16 नवंबर को WACA में मैच सिमुलेशन अभ्यास सत्र के दौरान गिल के उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। अब वो दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले यह माना जा रहा था कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और एहतियात के तौर पर ही उन्हें नहीं खिलाया गया है। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि यह बल्लेबाज दूसरे मैच से भी बाहर हो सकता है, साथ ही कैनबरा में 30 नवंबर से होने वाले दो दिवसीय वार्म-अप मैच में भी खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
Shubman Gill की चोट पर सामने आई बड़ी अपडेट
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, गिल को चोट लगने के बाद मेडिकल विशेषज्ञ ने उन्हें 10 से 14 दिन आराम करने की सलाह दी थी। वह सप्ताह के आखिरी में अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे और फिलहाल दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है। देखते हैं उनकी चोट कितनी ठीक हुई है, उनकी उंगली कैसा महसूस करती है। इसके ठीक होने के बाद भी, उन्हें टेस्ट मैच खेलने के लिए अभ्यास की जरूरत होगी।
पर्थ में भारत को जीत के बावजूद, अगले मैच के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा अब उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर शुभमन गिल भी फिट हो गए तो फिर भारत को देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर करना पड़ सकता है। वहीं, ओपनर के तौर पर अच्छा करने वाले केएल राहुल को लेकर भी फैसला करना पड़ेगा।
हालांकि, गिल नहीं खेलते हैं तो फिर भारत प्लेइंग XI में से देवदत्त को बाहर कर रोहित को शामिल कर सकता है। वहीं, राहुल नंबर 3 पर आ सकते हैं, जबकि जुरेल को एक और मौका मिल सकता है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

