
(Image Credit- Instagram)
पर्थ टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे, इस लिस्ट में Rishabh Pant का नाम भी शामिल है। जहां पंत ने एक ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई और उस इंस्टा स्टोरी का कनेक्शन एक मीम से है।
Rishabh Pant दोनों ही पारियों में फेल रहे
भले ही टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच अपने नाम किया था, लेकिन इस टेस्ट मैच में Rishabh Pant दोनों ही पारियों में अपने बल्ले से फेल रहे। पंत के अलावा ध्रुव जुरेल का बल्ला भी नहीं चला और वो भी संघर्ष करते हुए नजर आए। अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा।
इंस्टा स्टोरी के जरिए Rishabh Pant ने उड़ाया सिराज का मजाक
*Rishabh Pant ने टीम इंडिया की जीत के बाद शेयर की मजेदार इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी पर पंत ने एक संदेश लिखा और टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की।
*उन्होंने इस इंस्टा स्टोरी की शुरूआत सिराज के जस्सी भाई वाले मीम से की थी।
*साथ ही पंत ने सभी खिलाड़ियों को गेम चेंजर बताया है और ये स्टोरी वायरल हो गई।
Rishabh Pant ने टीम इंडिया की जीत के बाद शेयर की ये इंस्टा स्टोरी
(Image Credit- Instagram)
दिल्ली टीम के लिए इमोशनल हो गए पंत
Rishabh Pant को इस बार IPL ऑक्शन में LSG टीम ने खरीदा है, जिसके बाद उनका दिल्ली टीम से नाता टूट गया है। ऐसे में अब पंत ने दिल्ली टीम से जुड़ी इमोशनल रील वीडियो शेयर की है और एक काफी लंबा कैप्शन भी लिखा है। पंत ने कैप्शन में लिखा- दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत से कम नहीं रहा। मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के पलों तक, मैं उन तरीकों से Grow हुआ हू्ं जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं यहां एक Teenager के रूप में आया था और हम पिछले नौ सालों में साथ में एक साथ बढ़े हैं। आगे पंत ने लिखा- जिस चीज ने इस यात्रा को सार्थक बनाया वो फैन्स थे और आपने मुझे गले लगाने के साथ मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे कठिन चरणों में से एक में मेरे साथ खड़े रहे।
पंत की ये रील वीडियो हो रही है काफी वायरल
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

