
KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024-25 के मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। केएल राहुल का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है।
हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने केएल राहुल की बोली को लेकर अपना पक्ष रखा। इयोन मोर्गन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को केएल राहुल की असली वैल्यू पता है और भारतीय खिलाड़ी भी इस फ्रेंचाइजी की ओर से अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
इयोन मोर्गन ने जिओसिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि, ‘मैं आरसीबी को लेकर पक्का नहीं हूं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने काफी अच्छा बिजनेस किया है। उन्होंने सही समय पर सही फैसला लिया और केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया। उन्हें खिलाड़ी की वैल्यू काफी अच्छी तरह से पता है।
दिल्ली टीम ऋषभ पंत को राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल कर सकती थी लेकिन उन्हें यह बात पता चल चुकी थी कि 27 करोड़ बहुत ही ज्यादा है और इसी वजह से उन्होंने आरसीबी के साथ बोली की जबरदस्त भिड़ंत की और केएल राहुल को टीम में शामिल किया जो 14 करोड़ के खिलाड़ी नहीं है। मैं रॉबिन उथप्पा से पूरी तरह से सहमत हूं। उन पर 20, 21 या 22 करोड़ रुपए की बोली लगाई जानी चाहिए थी। इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया जाएगा और उन पर काफी अच्छा निवेश किया गया है। गेंदबाजी लाइनअप में उनका मिचेल स्टार्क भी बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करेंगे।’
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में किया शामिल
बता दें कि, ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। यही नहीं ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स को आज यानी 25 नवंबर को भी कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर बोली लगाते हुए देखा जा सकता है।
केएल राहुल यही चाहेंगे कि आगामी सीजन में वो धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दें।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

