
India not to travel to Pakistan for Champions Trophy
हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया है। दोनों देशों के बीच चल रहे खराब राजनीतिक रिश्ते की वजह से, बोर्ड ने यह कदम उठाने का फैसला किया है।
हालांकि, अब खबर आ रही है कि क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी टूर्नामेंट में बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान की यात्रा ना करने को लेकर एक लिखित स्पष्टीकरण जबाव मांगा है।
तो वही इसको लेकर अगर आधिकारिक सोर्स की मानें, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार करने के संबंध में, भारतीय बोर्ड के आधिकारिक जबाव की एक काॅपी मांगी थी। हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक आईसीसी को केवल मौखिक रूप से ही अपने फैसले के बारे में बताया है। अभी तक बीसीसीआई ने किसी तरह का लिखित जबाव आईसीसी को नहीं सौंपा है।
PCB द्वारा बीसीसीआई से मिले जबाव की काॅपी मांगने के पीछे कारण, पाकिस्तान में टूर्नामेंट आयोजित होने पर उसे न खेलने के अपने आह्वान को सही ठहराने के लिए, भारत से पर्याप्त सबूत मांगने में सुविधा प्रदान करना है। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, बीसीसीआई को पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के लिए ठोस कारण बताना होगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय के लिए आईसीसी द्वारा समीक्षा की जाएगी।
साउथ अफ्रीका को रखा स्टैंडबाई
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान जाकर ना खेलने के बाद, आईसीसी ने द्वारा प्रस्तावित किए गए हाइब्रिड माॅडल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ठुकरा दिया है। इस माॅडल के अनुसार भारत अपने मैच किसी तटस्थ स्थान जैसे यूएई या श्रीलंका में खेल सकती है।
लेकिन अगर PCB हाइब्रिड माॅडल को नहीं मानता है तो आईसीसी टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका शिफ्ट कर सकती है। साउथ अफ्रीका को फिलहाल स्टैंडबाई पर रखा गया है। देखने लायक बात होगी कि करीब 9 साल बाद वापसी कर रहा टूर्नामेंट कहां पर और कब से खेला जाएगा?
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची

