
Champions Trophy 2025 (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं। BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। बोर्ड ने पहले ही बताया था कि टीम ट्रैवल करेगी या नहीं इसका फैसला भारत सरकार लेगी और सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते मंजूरी नहीं दी है।
हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को चिट्ठी भेजकर कहा कि, भारत टूर्नामेंट में चाहे खेले या नहीं, लेकिन वे मेजबानी नहीं छोड़ेंगे। PCB ने आईसीसी को चेतावनी भी दी है कि वे भविष्य में आईसीसी के किसी भी आयोजन का बहिष्कार करेगी। दूसरी ओर, आईसीसी पर ब्रॉडकास्टरों द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द से जल्द जारी करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
इस कारण चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी करने में हो रही देरी
आईसीसी इसी हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी करने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा या नहीं? अगर होगा तो कहां होगा? या फिर किसी और दूसरे वेन्यू पर होगा? इन सारी चीजों के चलते ही शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है।
बता दें, ब्रॉडकास्टर्स ने 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर में 2027 तक आईसीसी इवेंट्स के राइट्स हासिल किए। इस डील में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले भी शामिल है। The Nation, Pakistan के अनुसार ब्रॉडकास्टर्स अपने मार्केटिंग और कमर्शियल्स को जारी रखने के लिए शेड्यूल जारी होने के दिन का इंतजार कर रहे हैं।
भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में भारत में खेली गई थी और तब से दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे का सामना करती है। इसके चलते ही भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस के बीच ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है।
सरकार से मदद मांगेगी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
BBC Sport की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी द्वारा मिली चिट्ठी को अपने सरकार को भेज दिया है, ताकि वे सलाह दे सकें। पीसीबी के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया,
PCB को आईसीसी से एक ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। PCB ने उस ईमेल को सलाह और मार्गदर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है।
IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान
SM Trends: 8 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IND vs SA 2025: हमने संजू को काफी मौके दिए – सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन की बहस सुलझाई
IND vs SA 2025: स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, केएल राहुल ने स्वीकार की गलती

