
Mohsin Naqvi (Photo Source: X/Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नक़वी यही चाहते हैं कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाए। मोहसिन नक़वी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल के लिए पूरी तरह से इनकार कर दिया है।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मानना है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वो पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पीसीबी से ही अपील की है कि वो हाइब्रिड मॉडल के लिए हामी भर दे ताकि टीम इंडिया अपने मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल सके। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए हामी नहीं भर्ती है तो यह पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट हो जाएगा।
10 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस चीज की पुष्टि की थी कि उन्हें आईसीसी द्वारा एक ईमेल मिला है जिसमें इंडिया ने आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। भारत इस टूर्नामेंट में तभी भाग लेगी अगर उनके मुकाबले हाइब्रिड मॉडल में पाकिस्तान के बाहर आयोजित किया जाए तो। यही नहीं आईसीसी ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत होस्टिंग की पूरी फीस मिलेगी और ज्यादातर मुकाबले वही खेले जाएंगे।
बासित अली ने हाइब्रिड मॉडल को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान
बता दें कि, पिछले साल एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में ही खेला गया था जिसमें पाकिस्तान के साथ श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट को को-होस्ट किया था। हाल ही में पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने कहा है अगर हाइब्रिड मॉडल में आगामी टूर्नामेंट खेला जाता है तो पाकिस्तान को दो अंक मिलने चाहिए।
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले सीजन को सरफराज खान की कप्तानी में 2017 में अपने नाम किया था। फाइनल में टीम ने भारत को कैनिंग्टन ओवल लंदन में 180 रनों से हराया था। अब यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा कि आगामी टूर्नामेंट कहां होस्ट किया जाएगा?
IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज? जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम
31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में

