
Newzealand Cricket Team (Pic Source-X)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रनों से हराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
बता दें कि, तीसरे टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया को 147 रनों की जरूरत थी। हालांकि मेजबान के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और इसी वजह से टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। भले ही इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हो लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में शानदार स्पिनर एजाज पटेल ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
एजाज पटेल ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट हासिल किए। एजाज पटेल की इसी गेंदबाजी की वजह से उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। कई लोगों ने अनुभवी स्पिनर की गेंदबाजी की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा भी की।
विल यंग ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड की अपने नाम
न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया। बता दें कि, विल यंग ने तीसरे टेस्ट में 122 रन बनाए।
तीसरे टेस्ट की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड टीम ने सभी विकेट खोकर 235 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया 263 पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 171 रन ही बना पाई जबकि टीम इंडिया ने दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया और 121 रन पर ऑलआउट हो गई।
मेजबान की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 64 रन बनाए थे लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बन पाया और इसी वजह से मेजबान को हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

