
(Photo Source: X)
टेस्ट क्रिकेट में Team India के बल्लेबाज फैन्स को लगातार निराश कर रहे हैं, जहां कीवी टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन रहा है। जिसके बाद पूरी टीम को ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll किया जा रहा है, इस दौरान फैन्स सबसे ज्यादा गुस्सा विराट और रोहित से हैं।
Team India को कितना टारगेट मिला?
मुंबई टेस्ट मैच में Team India ने लगातार अपनी पकड़ बनाई रखी है, ऐसे में तीसरे दिन ये टेस्ट खत्म होने की कगार पर आ गया है। वहीं भारतीय टीम को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 147 रनों का टारगेट मिला है, लेकिन एक बार फिर से रोहित की सेना बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप साबित हो रही है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, ऐसे में टीम इंडिया भारत में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी है। दूसरी ओर हर हार के साथ टीम इंडिया का WTC फाइनल में जाने का सपना टूट रहा है।
Team India के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं
*147 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने किया फिर निराश।
*जहां मुबंई टेस्ट मैच के तीसरे दिन आधी भारतीय टीम आउट होकर लौटी पवेलियन।
*यशस्वी जायसवाल 5 रन, तो कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर हुए आउट।
*दूसरी ओर शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज खान ने बनाया 1-1 रन।
गिल के विकेट का वीडियो हो रहा है वायरल
Gill castled 💥
Watch Day 3 LIVE on #JioCinema #Sports18 & ColorsCineplex👈#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/HTdvnvcrdq
— JioCinema (@JioCinema) November 3, 2024
जडेजा ने एक बार फिर से खोला पंजा
एक तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार निराश कर रहे हैं, जो दूसरी ओर मुंबई टेस्ट मैच में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जहां जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, तो दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में फैन्स इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं, लेकिन बल्लेबाजों के खिलाफ फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है और इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच होंगे।
सर जडेजा के लिए Team India के सोशल मीडिया पर खास पोस्ट
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

