
Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं पुणे में हुए टेस्ट मैच में 113 रनों से जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ने, भारत का घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला तोड़ दिया है।
साल 2012 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम को किसी घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं सीरीज के पहले दो मैच होने के बाद, अब तीसरा मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भले ही टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी हो, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की नजरिए से यह मैच भारत के लिए अहम होने वाला है।
दूसरी ओर, अब खबर आ रही है कि पुणे टेस्ट मैच के तीन दिनों के भीतर ही खत्म होने के चलते, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली व केएल राहुल अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मुंबई पहले ही रवाना हो गए हैं।
बाकी भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य जल्द ही भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचेंगे। वानखेड़े मुकाबले के लिए फिर से इकट्ठा होने से पहले खिलाड़ियों को दो दिन का ब्रेक भी दिया गया है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए कोई ऑप्शनल ट्रेनिंग नहीं
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स की माने तो टीम से करीब से जुड़े एक सोर्स ने कहा- टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिनों की प्रैक्टिस के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है। यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता है।
हालांकि, बीते समय में रहा है कि मैच से पहले होने वाली ट्रेनिंग में सीनियर खिलाड़ियों को ऑप्शनल ट्रेनिंग का विकल्प दिया जाता था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद, टीम के हर एक खिलाड़ी को 1 नवंबर से पहले 30 और 31 अक्टूबर को वानखेड़े में होने वाले प्रैक्टिस सेशन में उपलब्ध रहना होगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

