
Virat Kohli and Anil Kumble (Image Credit- Twitter X)
Anil Kumble on Virat Kohli Dismissal: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी यादगार नहीं रही है। बता दें कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में की दूसरी पारी में 9 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर, मिचेल सेंटनर के खिलाफ बोल्ड आउट हो गए हैं।
स्पिन खेलने में महारत हासिल किए कोहली फ्लाइट दी हुई गेंद को नहीं समझ पाए और एक्राॅस जाकर शाॅट खेला, जो मिस हो गया। इसके बाद गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी। दूसरी ओर, कोहली के मुकाबले में बोल्ड आउट होने के बाद, पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने से फायदा हो सकता था।
कोहली के आउट होने पर अनिल कुंबले ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि मुकाबले में बोल्ड आउट होने के बाद अनिल कुंबले ने स्पोर्ट्स18 के हवाले से कहा- शायद मैच की स्थिति में सिर्फ एक या दो घरेलू पारियों से मदद मिल सकती थी। वास्तविक खेल में शामिल होना निश्चित रूप से केवल अभ्यास से अधिक फायदेमंद है।
यह आपको मैच में अपर हैंड देता है। अगर उन्हें लगता है कि पहले खेलने से उन्हें फायदा होता और टीम प्रबंधन सहमत होता, तो शायद ऐसा होता। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि हम इसे स्पिन के खिलाफ उनके संघर्ष के एकमात्र कारण के रूप में देख सकते हैं।
कुंबले ने आगे कहा- जब वह क्रीज पर आते हैं, तो पिचें अक्सर स्पिन के अनुकूल होती हैं, जो एक महत्वपूर्ण कारण है। अपनी पारी की शुरुआत में स्पिन के खिलाफ उनकी चुनौतियां केवल मानसिकता के कारण नहीं थीं, बल्कि स्पिनरों की सहायता करने वाली परिस्थितियों के कारण भी थीं। इसने शुभमन गिल और विराट कोहली के आउट होने में ग्लेन फिलिप्स की बाएं हाथ की स्पिन का योगदान दिया, जिन्हें एक रणनीतिक कदम के रूप में लाया गया था।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

