
Sophie Devine (Pic Source-X)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराया। इस मैच में मेजबान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
मैच के दौरान न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपना विकेट मेजबान को मुफ्त में दे दिया। दरअसल यह सब देखने को मिला न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर में। दीप्ति शर्मा की गेंद को सोफी डिवाइन ने काफी आराम से खेला और वो एक ही जगह खड़ी रही। न्यूजीलैंड की कप्तान सही समय पर क्रीज पर वापस नहीं आ पाई और इतनी देर में दीप्ति शर्मा ने गेंद विकेटकीपर की ओर फेंकी जिन्होंने उन्हें रनआउट कर दिया।
सोफी डिवाइन को लगा कि वो क्रीज के अंदर आ गई है लेकिन ऐसा नहीं था और अनुभवी खिलाड़ी ने अपना विकेट खो दिया। बता दें कि, सोफी डिवाइन टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और दो रन बनाकर आउट हो गई।
यह रही वीडियो:
Sharp presence of mind produces a big wicket!👌👌
New Zealand lose their third in the chase as Sophie Devine is run-out.
Live – https://t.co/VGGT7lSS13#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gvANXADVkA
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 24, 2024
पहले वनडे को भारतीय महिला टीम ने किया अपने नाम
इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली जबकि Tejal Hasabnis ने 42 रनों का योगदान दिया। शेफाली वर्मा ने 33 रनों की पारी खेली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 37 रन बनाए। इस मैच में स्मृति मंधाना बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई।
जवाब में न्यूजीलैंड महिला टीम ने निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 168 रन बनाए। टीम की ओर से ब्रूक हेलीडे ने 39 रन बनाए जबकि मेडी ग्रीन 31 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। लॉरेन डाउन ने 26 रनों की पारी खेली जबकि जॉर्जिया प्लिम्मर ने 25 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से राधा यादव ने तीन विकेट झटके जबकि साइमा ठाकुर ने दो विकेट हासिल किए। तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

