
England Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 31 अक्टूबर से वेस्टइंडीज दौरे में तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस बीच दौरा शुरू होने से एक हफ्ते पहले इंग्लैंड की टीम में दो खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है। बोर्ड ने स्पिनर रेहान अहमद और विकेटकीपर जॉर्डन कॉक्स को शामिल करके स्क्वॉड को और मजबूत बना लिया है।
इस दिन टीम से जुडेंगे रेहान अहमद और जॉर्डन कॉक्स
स्पिनर रेहान अहमद इस वक्त रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज में इंग्लिश टीम से जुडेंगे और उनके पहले वनडे से चूकने की संभावना है।। वहीं, जॉर्डन कॉक्स भी टेस्ट टीम का हिस्सा है, लेकिन उन्हें अब तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। वह 24 अक्टूबर को यूके लौटेंगे और फिर टीम से जुडेंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट के जरिए बताया,
जॉर्डन आज के खेल के अंत में वापस लौटेंगे और कैरिबियन के हमारे व्हाइट-बॉल दौरे में शामिल होने से पहले यूके वापस लौटेंगे। रेहान भी इस टेस्ट मैच के अंत में व्हाइट-बॉल टीम में शामिल होंगे।
आपको बता दें, इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान जोस बटलर अब तक काफ इंजरी से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं, उनकी जगह लियम लिविंगस्टोन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम-
जोस बटलर (कप्तान, केवल टी20 सीरीज), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टोन (वनडे कप्तान), साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, जॉन टर्नर
WI vs ENG, वनडे सीरीज शेड्यूल:
गुरुवार 31 अक्टूबर: पहला वनडे – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
शनिवार 2 नवंबर: दूसरा वनडे – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
बुधवार 6 नवंबर: तीसरा वनडे – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
WI vs ENG, T20I सीरीज शेड्यूल:
शनिवार 9 नवंबर: पहला टी20 – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
रविवार 10 नवंबर: दूसरा टी20 – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
गुरुवार 14 नवंबर: तीसरा टी20 – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
शनिवार 16 नवंबर: चौथा टी20 – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
रविवार 17 नवंबर: पांचवां टी20 – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

