
KL Rahul (Photo Source: X)
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुणे टेस्ट मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, किसी मैच के लिए टीम की प्लेइंग XI क्या होगी वो हम टीम मैनेजमेंट डिसाइड करती है। सोशल मीडिया पर प्लेइंग इलेवन नहीं बनती है। गंभीर ने ये भी कहा है कि केएल राहुल ने कानपुर में अच्छी पारी खेली थी और टीम मैनेजमेंट उनका सपोर्ट करता रहेगा।
हालांकि, गौतम गंभीर ने ये नहीं बताया है कि पुणे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की वापसी होगी तो क्या सरफराज खान बाहर बैठेंगे या फिर केएल राहुल को ही एक मैच के लिए ड्रॉप किया जाएगा। गौतम गंभीर ने पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “सोशल मीडिया प्लेइंग इलेवन तय नहीं करता।
यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि टीम प्रबंधन क्या सोचता है। कानपुर की मुश्किल पिच पर उन्होंने अच्छी पारी खेली। हां, वह बड़े रन बनाना चाहेंगे और यह टीम प्रबंधन उनका समर्थन करना चाहता है।” गंभीर के इन बयानों से से साफ हो गया है कि वो चाहते हैं कि केएल राहुल को कुछ और मैचों में भी मौका मिले। अगर वे इन मैचों में रन नहीं बनाते हैं तो फिर आगे उनको ड्रॉप किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे केएल राहुल
केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में 68 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, बेंगलुरु में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में वे रन नहीं बना सके। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि केएल राहुल को अगले मैच में ड्रॉप किया जाएगा, लेकिन असिस्टेंट कोच रायन डोशेट के बाद कोच गौतम गंभीर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वो शायद अगले मैच में भी केएल राहुल को बैक करने वाले हैं।
गंभीर अपने खिलाड़ियों को सैटल होने के लिए थोड़ा समय देते हैं। संजू सैमसन के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया और सैमसन ने 40 गेंदों में शतक जड़कर अपनी वापसी का ऐलान किया। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पुणे टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर किस तरह की प्लेइंग XI का चयन करते हैं।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

