
Rishabh Pant (Pic Source-X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय फैंस ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं। फैंस इस वक्त यही जानना चाहते हैं कि क्या पंत दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं या नहीं। इसको लेकर गौतम गंभीर ने अपडेट दी है।
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केएल राहुल की टीम में जगह पर सवाल उठाने के लिए मीडिया की आलोचना की और पुणे टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की उपलब्धता की भी पुष्टि की। गंभीर ने ये कन्फर्म किया ऋषभ पंत पुणे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे।
ऋषभ पंत पंत की फिटनेस पर गौतम गंभीर ने दी बड़ी अपडेट
दरअसल पंत बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करनी पड़ी थी। काफी दर्द में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अब गंभीर ने बताया कि पुणे टेस्ट में क्या पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। पुणे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने पंत को लेकर अच्छी खबर दी। गंभीर का कहना है कि पंत पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने कहा कि, “वो बिल्कुल ठीक हैं, वो कल विकेटकीपिंग करेंगे।”
बेंगलुरु टेस्ट के दौरान पंत को उसी घुटने में चोट लगी, जिसकी कार एक्सीडेंट के बाद सर्जरी हुई थी। मैच के दूसरे दिन घुटने पर गेंद लगने के बाद पंत लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले थे और फिर वो बाकी बचे हुए खेल में विकेटकीपिंग नहीं कर की।हालांकि उन्होंने बैटिंग की 99 रन की पारी खेली थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि, “सोशल मीडिया X1 खेलने का फैसला नहीं करता है, यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया पर लोग या एक्सपर्ट्स क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि टीम मैनेजमेंट क्या सोचती है। उन्होंने कानपुर की कठिन पिच पर अच्छी पारी खेली थी। वह बड़े रन बनाना चाहेंगे। यह टीम प्रबंधन उसका समर्थन करना चाह रहा है।”
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

