
Yuzvendra Chahal (Image Credit-Instagram)
Yuzvendra Chahal को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, वहीं इस बीच ये खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलकर आया और अब घरेलू क्रिकेट खेल रहा है। जहां इस बार चहल ने बल्लेबाजी के जरिए खबरों में आने का काम किया है और उनकी एक पारी ने साबित कर दिया है कि वो भी बल्ले से कमाल करना जानते हैं।
वर्ल्ड कप में नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका
साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal का चयन नहीं हुआ था, जिसके बाद साल 2022 में उनको टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना था और वहां एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला था टूर्नामेंट में। ऐसा ही कुछ चहल के साथ इस साल यानी की 2024 में भी हुआ, जहां वो टीम इंडिया के हिस्सा तो थे लेकिन उसके बाद भी उन्हें एक भी मैच से लिए अंतिम 11 में नहीं चुना गया।
Yuzvendra Chahal ने बल्ले से बवाल काट दिया इस बार
*रणजी ट्रॉफी में स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal ने इस बार किया बल्ले से कमाल।
*इस दौरान स्पिनर चहल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली 48 रनों की दमदार पारी।
*साथ ही चहल ने इस दौरान किया 152 गेंदों का सामना, अपनी पारी में लगाए 6 चौके भी।
*दूसरी ओर चहल की ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये सबसे बड़ी पारी है बल्लेबाजी में।
ये पोस्ट शेयर किया है स्पिनर Yuzvendra Chahal ने
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
मस्ती-मजाक में हमेशा आगे रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by Vani Kapoor (@vani_vkgolf)
1 साल पहले खेला था टीम इंडिया से मैच
जी हां, स्पिन गेंदबाज चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच था। उसके बाद चहल कई बार टीम इंडिया में चुने गए, लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका नहीं मिला। इस बीच वो काउंटी क्रिकेट में रेड और वाइट बॉल से शानदार प्रदर्शन करके आए थे इंग्लैंड के मैदानों पर। अब देखना अहम होगा की टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की कब और किस सीरीज के जरिए वापसी होती है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

