
Rishabh Pant (Photo Source: X)
टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात भारतीय टीम के लिए ये रही कि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे। पंत ने दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी की, लेकिन वे विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आए।
ऐसे में सवाल है कि क्या वे पूरी तरह फिट हैं और क्या दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं? इस पर फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया है, लेकिन उन्होंने पंत पर कोई फैसला नहीं लिया है।
बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत के घुटने में हुई थी सूजन
बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने कठिन परिस्थितियों में 99 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। रविंद्र जडेजा की एक गेंद उनके उसी घुटने में लगी थी, यह वही घुटना था जिसमें कार एक्सीडेंट के बाद उनको सर्जरी करानी पड़ी थी। उनके घुटने में सूजन आ गई थी।
चौथे दिन वे बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनके घुटने के ऊपर और नीचे टेपिंग हो रखी थी। इसके अलावा आखिरी दिन विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरना भी संकेत था कि गुरुवार 24 अक्टूबर से पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को वे मिस कर सकती हैं। हाालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं ने मैच से पहले ऋषभ पंत पर फैसला लेने का फैसला टीम प्रबंधन पर छोड़ दिया है। ध्रुव जुरेल ने बेंगलुरु में पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की थी और अगर पंत दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो जुरेल ही उनको रिप्लेस करेंगे। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया इसलिए भी ट्राई कर सकती है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक भरोसमंद विकल्प हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि पंत पर फैसला पुणे टेस्ट मैच से पहले लिया जा सकता है।
IPL 2026: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में RCB की वापसी सुनिश्चित करेंगे
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार

