
Jasprit Bumrah And Naseem Shah
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। पिछले कुछ समय से वह लय में नहीं दिखाई दिए और इस कारण से उन्हें पहले टेस्ट मैच के बाद ड्रॉप कर दिया गया। बहरहाल, स्पीडस्टर ने इंटरनेशनल मंच पर कई बार अपना जौहर दिखाया है।
वहीं दूसरी तरफ जब सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की बात आती है, तो भारत के टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी अलग पहचान बनाई है। छोटे रन अप के साथ बुमराह ने ऐसी विरासत बनाई है, जो अद्भुत है।
इस बीच पाकिस्तान के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है। उनके मुताबिक नसीम शाह भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर हैं। इसको सुनकर पॉडकास्ट होस्ट भी चौंक गया, उसने दोनों के प्रदर्शनों को देखते हुए फिर से सवाल किया। जिस पर इहसानुल्लाह ने पिछले दिनों टी20 विश्व कप में नसीम के प्रदर्शन का हवाला देते हुए वहीं बात दोहराई।
दोनों के बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार हैं
पॉडकास्ट के होस्ट ने पूछा, “बुमराह के बारे में मुझे बताए। एक गेंदबाज के रूप में आप बुमराह को कैसे पाते हैं?”
इहसानुल्लाह ने जवाब दिया, “अगर मैं बुमराह से तुलना करता हूं…तो मुझे नसीम उनसे बेहतर गेंदबाज लगता है।”
होस्ट ने कहा, “लेकिन नसीम की तुलना में बुमराह का प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा है।”
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जवाब में कहा, “नहीं, आप यही देख रहे हैं। नसीम शाह 2021 टी20 विश्व कप में भी इसी तरह की फॉर्म में थे।”
यहां देखें वीडियो
Naseem Shah is better than Bumrah: Ihsanullah (Pakistani cricketer) 😂😂 pic.twitter.com/lw91kJl9oK
— Varun Giri (@Varungiri0) October 19, 2024
कुछ ऐसा रहा है नसीम शाह का करियर
नसीम शाह के करियर पर बात करें तो उन्होंने अब तक 19 टेस्ट, 14 वनडे और 28 टी20I खेले हैं, जिसमें क्रमशः 56 विकेट, 32 विकेट और 24 विकेट हासिल किए हैं।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

