Skip to main content

ताजा खबर

भारत की इस दिग्गज खिलाड़ी को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में किया गया शामिल, एलिस्टर कुक और एबी डी विलियर्स को भी मिला बड़ा सम्मान

ICC Hall Of Fame (Pic Source-X)

आईसीसी ने आज यानी 16 अक्टूबर को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में तीन दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। यह तीन दिग्गज खिलाड़ी है इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक, भारतीय महिला टीम की जबरदस्त खिलाड़ी नीतू डेविड और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स।

इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही बेहतरीन रहा है और सभी ने अपने खेल से तमाम फैंस को दीवाना बना दिया। ऐसे कई युवा खिलाड़ी है जो इन तीनों को अपना आदर्श मानते हैं।

एलिस्टर कुक

NOTTINGHAM, ENGLAND – AUGUST 19: Alastair Cook of England leaves the field after being dismissed by
Ishant Sharma of India during day two of the Specsavers 3rd Test match between England and India at Trent Bridge on August 19, 2018 in Nottingham, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

161 टेस्ट- 45.35 के औसत से 12472 रन और एक विकेट

92 वनडे- 36.40 के औसत से 3204

4 टी20- 15.25 के औसत से 61 रन

एलिस्टर कुक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय करियर हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुक इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रह चुके हैं।

यही नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी की भी तमाम लोग जमकर प्रशंसा करते हैं। एलिस्टर कुक भी इस बात से काफी खुश है कि उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है। कुक ने कहा कि, ‘यह मेरे लिए सरप्राइज था। जब भी मैंने इंग्लैंड की शर्ट पहनी मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहा।

मैंने 20 साल क्रिकेट खेला और यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय था। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैं चोट से दूर रहा और कई नए लोगों से मेरी मुलाकात हुई। इन सब चीजों को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।’

नीतू डेविड

Neetu David, India (Photo by Stephen Pond – PA Images via Getty Images)

10 टेस्ट- 18.90 के औसत से 41 विकेट और 25 रन

97 वनडे- 16.34 के औसत से 141 विकेट और 74 रन

नीतू डेविड Diana Edulji के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी हॉल आफ फेम में अपनी जगह बनाई है। इस धाकड़ गेंदबाज का प्रदर्शन टीम इंडिया की ओर से हमेशा ही बेहतरीन रहा है। बता दें कि, नीतू डेविड ने टीम इंडिया की ओर से 100 से ज्यादा मैच खेले और महिला वनडे क्रिकेट में यह दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की ओर से 141 विकेट के साथ दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है।

यही नहीं टीम इंडिया की ओर से 100 विकेट लेने वाली नीतू डेविड पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है। उन्होंने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर 8 विकेट झटके थे।

नीतू डेविड ने कहा कि, ‘आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होना बहुत ही सम्मान की बात है। मुझे काफी खुशी है कि मैंने टीम इंडिया की ओर से हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुकी है। मैं आईसीसी और बीसीसीआई को धन्यवाद कहना चाहूंगी और साथ ही मेरी टीम की साथी, कोच और परिवार और दोस्तों को भी।’

एबी डी विलियर्स

AB de Villiers of South Africa. (Photo by Anthony Au-Yeung/Getty Images)

114 टेस्ट- 50.66 के औसत से 8765 रन और दो विकेट

228 वनडे- 53.50 के औसत से 9577 रन और 7 विकेट

78 टी20- 26.12 के औसत से 1672 रन

चाहे कोई भी फॉर्मेट हो एबी डी विलियर्स ने सभी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तमाम लोगों का दिल जीता है। उन्हें दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। अपने 14 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में एबी डी विलियर्स ने 20000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज वनडे शतक एबी डी विलियर्स के नाम है। उन्होंने आईसीसी पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड भी जीते हैं। एबी डी विलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर से संन्यास लिया था और टेस्ट और वनडे दोनों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से भी ज्यादा है।

एबी डी विलियर्स ने कहा कि, ‘मैं खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आईसीसी ने मुझे हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। क्रिकेट टीम का खेल है और सभी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभानी होती है। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिनकी वजह से आज मैं यहां पहुंचा हूं। मेरे टीम के साथी, कोच और सपोर्ट स्टाफ के बिना यह सब मुमकिन नहीं था। मैंने दुनियाभर में कई फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला है और उन्होंने भी मुझे काफी प्यार दिया है।’

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...